Feb 6, 2020

आशनाई में कानपुर के युवक की गलारेत कर हत्त्या,कुएं से शव बरामद,आरोपी गिरफ्तारl

करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंर्तगत रेरूवा गाँव मे सिर कटी लाश मिलने से आसपास सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने कुंए से शव निकालकर पीएम हेतु भेज दिया है और मामले में दोषी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कानपुर से आये एक युवक से जुड़ा है जिसकी रेरुवा गांव के सुजनबीर बाबा मेला स्थल पर स्थित एक कुएं में गला रेतकर गला रेतकर हत्या करके लाश डाल दी गई।मृतक की पहचान भीम सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी मोहल्ला ओम पुरवा नगर कानपुर नगर के रूप में हुई है।और मामला  आशनाई से जुड़ा बताया जा रहा है ।कटरा बाजार के भैरम पुर निवासी मुकेश वर्मा की शादी कुछ दिनों पूर्व कंचन पुत्री सुमन निवासी मनीराम पुरवा रमपुरा थाना कटरा बाज़ार के साथ हुई थी कंचन अपने मामा काशीराम के साथ कानपुर आया जाया करती थी वही उसकी नजदीकी भीम से बढ़ गई।जो मुकेश को नागवार गुजरी  इसी बीच कानपुर निवासी भीम बुधवार को कंचन से मिलने कटरा बाजार आया था, वहॉ से मुकेश उसे गोण्डा ले गया व उसे खूब शराब पिलाई और गला रेत कर मार डाला तथा बालपुर चौकी अन्तर्गत रेरूवा स्थित सुजनवीर बाबा के पास लाश को कुएँ में फेंक कर चला गया। पुलिस ने मामले में ततपरता दिखाते हुये अभियुक्त मुकेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

No comments: