Feb 5, 2020

अज्ञात वाहन की टक्कर से बेजुबान पशु की दर्दनाक मौत।

करनैलगंज/गोण्डा - बुधवार को स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत करनैलगंज-लखनऊ हाइवे पर भलीयनपुरवा से थोड़ी दूर नारायनपुर मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बेजुबान पशु घायल हो गया घायलावस्था में तड़प तड़प कर उसने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया।आये दिन दुर्घटना में घायल होने और घायल होकर मरने वाले इन निराश्रित जानवरों की सुध लेने वाला कोई नही दिख रहा है।सरकार द्वारा इन निराश्रित पशुओं के लिये चलाई जा रही योजनाएं कितना प्रभावी हैं और जिम्मेदार कितना सक्रिय हैं इसका अंदाज़ा आये दिन सड़क दुर्घटनाओं में घायल होने वाले और घायल होकर मरने वाले निराश्रित जानवरो की स्थिति को देखकर लगाया जा सकता है।

No comments: