करनैलगंज /गोंडा - गुरुवार को मंडी समिति के आढ़तियों का दूसरे दिन भी अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन जारी रहा।जिसमे सब्जी विक्रेताओं के साथ ही व्यापार मण्डल तथा छोटे दुकानदारों ने भी शामिल होकर धरने को समर्थन दिया।वही शाम को उपजिलाधिकारी ज्ञानचंद गुप्ता के आश्वासन पर आढ़तियों का धरना समाप्त हो गया।
बता दें कि मंडी समिति सचिव के द्वारा विक्रेताओं के उत्पीड़न के विरोध में सब्जी विक्रेता बुधवार से दुकानें बंद कर मंडी के गेट पर धरना दे रहे हैं।उनकी मांग है की उन्हें मंडी के अन्दर व्यवसाय करने के लिए जगह नियुक्त किये जाये जिससे वह अपनी आजीविका सुचारू रूप से चला सके। धरने का असर बाजार में दिखाई पड़ा,घंटाघर चौराहा व नगर के अन्य छोटी बड़ी जगहों पर लगने वाली सब्जी की दुकानें बंद दिखी।इस दौरान गुरुवार को लोगों को सब्जी के लिये इधर उधर भटकना पड़ा।गुरुवार की आढ़तियों के धरने में व्यापार मंडल के राहुल सिंह, महामंत्री अल्ताफ रायनी,संरक्षक डॉ उमेश मिश्रा, सरदार पृथ्वीपाल सिंह, रामजी गुप्ता,अशफाक राईनी सहित अन्य लोगों ने मंडी समिति पहुँचकर धरने को समर्थन दिया।वही शाम को एसडीएम ज्ञानचंद गुप्ता ने मंडी समिति पर धरना दे रहे लोगो से वार्ता की और धरना समाप्त कराया।
Feb 6, 2020
दो दिनों से चल रहा आढ़तियों का धरना SDM के आश्वसन पर समाप्त।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)


No comments:
Post a Comment