करनैलगंज/गोंण्डा -मंगलवार को लेखपालो ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक बार फिर हुंकार भरी है।लेखपाल संघ की करनैलगंज इकाई ने वेतन विसंगति , यात्रा भत्ता, आतिरिक्त गांवो को लेकर तहसीलदार को एक ज्ञापन देकर माँगे न माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। लेखपाल संघ अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने कहा कि, प्रदेश के समस्त लेखपालो का एक साथ आगामी 12 दिसम्बर को पूरे प्रदेश के लेखपाल लखनऊ पहुंचने का कार्यक्रम प्रस्तावित है, तय तिथि पर सभी लेखपाल लखनऊ पहुंचेंगे और अपनी मांगो के समर्थन मे विधान सभा का घेराव करेंगें।
इस मौके पर मंत्री श्री ज्ञान प्रकाश मिश्रा, सुजीत कुमार भारती , प्रभाकर कुमार धर्मेंधर, बसंतलाल व समस्त लेखपाल गण व अन्य कई लेखपाल मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment