कानपुर - बिठूर कस्बा में एक शोहदे को आने जाने वाली स्कूली छात्राओं के साथ फब्तियां कसना व अभद्र टिप्पणी करना उस समय बहुत मंहगा पड़ गया जब कस्बे एक चौराहे पर एंटी रोमियो टीम के द्वारा चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक महिला कांस्टेबल की निगाह एक सोहदे पर पड़ी, जो कि स्कूल जाने वाली छात्राओं को देखकर अभद्र टिप्पणी करते हुए एवं छात्राओं को परेशान करते हुए देखा गया।सरेराह छात्राओं को परेसान करने वाले शोहदे को महिला कांस्टेबल चंचल चौरसिया ने दौड़ाकर पकड़ लिया और वहीं छात्राओं तथा आने जाने वाले राहगीरों के ही सामने ही दंडित किया। महिला सिपाही द्वारा पकड़े गये शोहदे को वहीं सबके सामने दंड दिया गया जिससे छात्राओं के मन मे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध संघर्ष करने तथा ऐसी ओछी हरकत करने पर इन्हें तत्काल ही दंडित करने की आत्मशक्ति जाग्रत हो सके। बताया जा रहा है कि,पकड़े गये सोहदे को स्थानीय थाने पर लाया गया और उसके विरुद्ध मुकदमा भी पंजीकृत कराया गया है।
Dec 10, 2019
छात्राओं पर फब्तियां कसना पड़ा भारी,महिला सिपाही ने जमकर की धुनाई, देखें वीडियो।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment