करनैलगंज/गोण्डा (Karnailganj/Gonda)-
स्थानीय तहसील क्षेत्र अन्तर्गत हलधरमऊ व्लाक के परसा गोडरी गाँव के शिवशंकर पुरवा में विगत 24 दिनों से चल रहा धरना मंगलवार को एसडीएम के आश्वासन पर समाप्त हो गया।
बता दें कि, परसा गोडरी में सिंचाई विभाग द्वारा बनाई जा रही धनई पट्टी नहर मामले में नये सर्किल रेट के मुताविक मुवावजे की माँग को लेकर विगत 24 दिनों से किसानों का धरना चल रहा था, जिसे कई सामाजिक सगठनों व राजनीतिक दलों ने अपना समर्थन दे दिया था, मामले की गर्माहट को देखते हुये मंगलवार को एसडीएम ज्ञानचंद गुप्ता ने परसा गोडरी जाकर आंदोलनरत किसानों से बात किया और मामला न निपटने तक नहर खोदाई न कराये जाने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया । इस मौके पर पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे, वेद प्रकाश प्रधान,पूर्व प्रधान नन्द किशोर ओझा,कमलेश कुमार,शुष्मा, अनुराधा,पृथ्वीनाथ, सहित धरने पर बैठे गाँव के कई किसान मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment