Dec 10, 2019

पेड़ से गिरकर किसान की मौत, एकलौता बेटा मन्दबुद्धि व बहू मूकबधिर।

उमरीबेगमगंज/गोण्डा (Umari Begumganj / Gonda)- 

मंगलवार को सुखी लकड़ी काटने के लिये पेड़ पर चढ़े किसान की पेड़ से गिरकर मौत हो गई। 

पेड़ से गिरकर किसान की मौत, एकलौता बेटा मन्दबुद्धि व बहू मूकबधिर।


बताया जा रहा है कि एलीपरसौली के सुखमण गाँव निवासी बुधई पुत्र रामआसरे 68 वर्ष पेड़ से सुखी लकड़ी काटने के लिये गया था,और पेड़ पर चढ़ा ही था इसी बीच लकड़ी काटते वक्त अचानक वह पेड़ से नीचे गिर गया। ग्रामीणों द्वारा उसे अस्पताल के जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते मे ही उसने दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के मुताविक मृतक किसान बुधई का परिवार अब अनाथ हो गया है परिवार में उसका एकलौता बेटा मंदबुद्धि, और बहू मूक बधिर है। परिवार में कमाने वाला कोई नही है।

No comments: