Dec 10, 2019

नहीं रहे सरल स्वभाव के धनी सभासद राकेश शुक्ला,आवास पर भारी भीड़।

करनैलगंज/ गोण्डा- स्थानीय करनैलगंज तहसील मुख्यालय के सकरौरा कस्बा निवासी व नगरपालिका परिषद में अलग अलग वार्डो से सशक्त हस्ताक्षर के रुप मे मौजूद रहकर जनहित के लिये ततपर रहने वाले नगर के सम्भ्रांत व प्रतिष्ठित व्यवसायी, पूर्व सभासद राकेश शुक्ला 65 वर्ष का मंगलवार सुबह आकस्मिक निधन हो गया, उनके देहावसान की सूचना से उनके सकरौरा स्थित पैतृक आवास पर कस्बावासियो व उनके सगे सम्बन्धियों का अंतिम दर्शन हेतु तांता लग गया।

नहीं रहे सरल स्वभाव के धनी सभासद राकेश शुक्ला,आवास पर भारी भीड़।


स्व. राकेश शुक्ला जी का नगर के सम्भ्रांतजनो व प्रतिष्ठित व्यवसाइयों में अपना एक अलग नाम था, अपने सरल व्यक्तित्व की वजह से वह अलग अलग वार्डो से नगरपालिका परिषद में दो बार सभासद चुने गये, एक बार वह गांधीनगर से तो जनता ने दुबारा उन्हें सकरौरा से सभासद चुना। हमेशा वह जनहित के कार्यो के लिये ततपर रहते थे। कस्बे में स्टेशन रोड़ पर इनकी पन्तनगर बीज भण्डार(शुक्ला बीज भण्डार) के बगल रेडीमेड कपड़े की दुकान थी, उसी दुकान पर दिनभर इनसे मिलने वालों का लोगो का जमावड़ा लगता था।बताया जा रहा है कि शुक्ला जी एकदम स्वस्थ थे लेकिन मंगलवार की सुबह अचानक इनकी तवियत विगड़ी और उन्होंने ब्रम्हबेला में अंतिम सांस लेकर दुनिया से  विदा ले लिया। उनके आकस्मिक निधन की खबर जंगल मे आग की तरह फैली, कुछ ही देर में उनके सकरौरा स्थित पैतृक आवास पर भारी भीड़ का जमावड़ा लग गया। 

नगरपालिका के सभासद राकेश शुक्ला के निधन की सूचना पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि शमीम अच्छन, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष रामजीलाल मोदन वाल, फहीम अहमद पप्पू,सपा नेता गणेश कुमार पाण्डेय,ज्वाला प्रसाद तिवारी,शिवकुमार बाथम,जमील अहमद सभासद, अजीज अहमद सभासद, अशोक शुक्ला पत्रकार सहित अन्य कई लोगो ने दुःख की इस घड़ी में पहुँचकर परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और और अपनी सम्वेदना व्यक्त की।

No comments: