करनैलगंज/ गोण्डा (Karnailganj / Gonda )-
स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत गोण्डा- लखनऊ रेल खण्ड स्थित पिपरी-सुरवंसन पुरवा गाँव के मध्य ट्रेन दुर्घटना में दो छुट्टा जानवरो की कटकर मौत हो गयी।
वैसे तो आये दिन कहीं न कहीं सड़क दुर्घटना और ट्रेन दुर्घटना में गौवंशो के घायल होने,अपंग होने और मरने की खबरें मिलती रहती हैं, लेकिन इन बेजुबान, बेसहारा घूम रहे छुट्टा जानवरों को जिम्मेदारों द्वारा न तो पकड़ कर गौआश्रय केंद्रों पर पहुंचाया जाता है और न ही इनकी समुचित देखभाल की जा रही है।अभी कुछ माह पूर्व विगत 24 अगस्त को इसी ट्रेन मार्ग पर ट्रेन से कटकर दर्जनो असहाय जानवरो की कटकर मौत हो चुकी है।
No comments:
Post a Comment