गोण्डा -
सहायक मण्डल इन्जीनियर(पूर्व)पूर्वोत्तर रेलवे गोण्डा द्वारा बताया है कि, समपार संख्या 10सी टिकरी-कटरा पर एलएचएस लांचिंग के कारण आवागमन आगामी 08 दिसम्बर तक बन्द रहेगा।
उन्होंने बताया है कि आवागमन हेतु समापार संख्या 11 व 12 से डायवर्ट किया जायेगा। एलएचएस का कार्य पूूरा होने के पश्चात समपार पर अस्थाई डायवर्जन के द्वारा चालू कर दिया जायेगा। उन्होेने आमजनमानस से अपील की है कि वे डावयर्जन के दौरान निर्धारित समपार से आवागमन करें जिससे आवागमन बाधित न हो।
No comments:
Post a Comment