50 से अधिक नामांकन वाले स्कूलों का विलय निरस्त करने की हुई मांग

संगठन पदाधिकारियों ने बुधवार ब्लॉक संसाधन केंद्र बाबागंज (नवाबगंज) में बैठक की। इसमें विद्यालय विलय से छात्रों और अध्यापको पर पड़ने वाले प्रभावों पर विचार विमर्श किया। तत्पश्चात क्षेत्र के विद्यालयों में छात्र संख्या 50 से अधिक नामांकन वाले स्कूलों के विलय (मर्जर) के आदेश को निरस्त करने के सम्बन्ध में खंड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज राधेश्याम वर्मा को सम्बोधित पत्र कार्यालय सहायक संजय कुमार को वरिष्ठ महिला उपाध्यक्ष निगार सुल्ताना के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। पत्र के माध्यम से संगठन ने कहा कि शासन द्वारा जल्दबाजी में लिया गया निर्णय छात्र हित में नहीं है।प्राथमिक विद्यालय पलटनपुरवा को उच्च प्राथमिक विद्यालय बाबागंज सेकेण्ड, प्राथमिक विद्यालय सुमेरपुर को उच्च प्राथमिक विद्यालय नरैनापुर व प्राथमिक विद्यालय खुशलीगांव को प्राथमिक विद्यालय गोकुलपुर में विलय कर दिया है जबकि तीनों स्कूलों में वर्तमान नामांकन छात्र संख्या 50 से अधिक है। ऐसे में विलय आदेश को निरस्त कर पूर्व की भांति स्कूलों को संचालित कराने की मांग की।ज्ञापन कार्यक्रम के दौरान धर्मेंद्र श्रीवास्तव, अनीश चौधरी, नफीस कादरी, प्रदीप सिंह, सुशील मौर्य, नवनीत प्रेमी, वैभव सिंह, विनोद गिरि,ममता मैलानी, अब्दुल कदीर, सरोज कुमार,अनिल वर्मा, दिनेश गुप्ता,पुष्पराज सिंह, विजय कुमार सहित अन्य शिक्षक उपस्थिति रहे।
No comments:
Post a Comment