Jul 23, 2025

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक

 डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक 

बहराइच । बेसिक शिक्षा विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के निर्माण एवं उच्चीकरण कार्य की समीक्षा के दौरान कार्यदायी संस्था सीएलडीएफ द्वारा कराये जा रहे कार्यों की गुणवत्ता मानक के अनुसार न होने की जानकारी विभागीय अधिकाारियों द्वारा दिये जाने पर डीएम ने बीएसए को निर्देश दिया कि शासनादेश में दी गई व्यवस्था के अनुसार भुगतान में कटौती की कार्रवाई की जाय तथा यथा स्थिति से शासन को भी अवगत कराया जाय। कायाकल्प मिशन की समीक्षा के दौरान डीएम ने नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों व बीडीओ को निर्देश दिया कि पेयजल, बालक-बालिका शौचालय एवं मूत्रालय, शौचालयों में पानी की आपूर्ति एवं टाइलीकरण, दिव्यांग शौचालय, मल्टीपल हैण्डवाशिंग, कक्ष-कक्षों में टाइलीकरण, श्याम पट, रसोईघर, भवन का रंग-रोगन, विद्युत संयोजन, समुचित वायरिंग एवं उपकरण, फर्नीचर एवं डैस्क, समर्सिबिल/सप्लाई वाटर एवं बाउण्ड्रीवाल निर्माण इत्यादि सभी इण्डीकेटर्स को यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाय। बच्चों के आधार कार्ड बनाये जाने के कार्य की समीक्षा के दौरान बताया गया कि बच्चों का जन्म प्रमाण-पत्र न होने के कारण आधार बनाये जाने में समस्या आ रही है। डीएम ने निर्देश दिया कि जन्म प्रमाण-पत्र विहीन बच्चों की ब्लाकवार सूची उपलब्ध कराएं ताकि शत-प्रतिशत बच्चों का आधार कार्ड बनवाया जा सके। दिव्यांग स्कूली बच्चों के दिव्यांग प्रमाण-पत्र के लिए मेडिकल शिविर आयोजित न होने पर डीएम ने नाराज़गी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि शीघ्र ही कैम्प लगाकर बच्चों के दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनवाये जायें।डीएम ने निर्देश दिया कि एमडीएम में पौष्टिक हरी सब्ज़ी की उपलब्धता सुुनिश्चित करने के लिए किचेन गार्डेन को विकसित किया जाय तथा विद्यालयों में खरीदे गये नये बर्तनों का उपयोग भी किया जाय। बच्चों की उपस्थिति का 67 प्रतिशत बताये जाने पर डीएम ने इसे नाकाफी बताते हुए निर्देश दिया कि प्रयास कर बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाय। वर्षाऋतु के दृष्टिगत डीएम ने परिषदीय विद्यालयों में अभियान संचालित कर साफ-सफाई सुनिश्चित के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी कहा कि सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसी विद्यालय में शिक्षक के स्थान पर कोई प्रतिस्थानी शिक्षण कार्य न करें। डीएम ने कहा कि यदि कहीं पर इस प्रकार की शिकायत मिलती है तो सम्बन्धित बीईओ के विरूद्ध भी कार्यवाही की जायेगी। डीएम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि पीएम श्री विद्यालयों एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के निरीक्षण हेतु पूर्व में नामित अधिकारियों द्वारा किये गये निरीक्षण की आख्या तथा गैर मान्यता विद्यालयों को बन्द करने हेतु विगत 03 वर्षों में जारी की गई नोटिस के सापेक्ष की गई कार्यवाही की प्रगति से अवगत कराया जाय। डीबीटी हेतु बच्चों के आधार नामांकन, पंजीकरण एवं अपडेशन की कार्यवाही की प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर डीएम द्वारा बीईओ को निर्देश दिया गया कि डे-बाई-डे लक्ष्य निर्धारित कर शाम में समीक्षा करते हुए शत-प्रतिशत कार्य सम्पन्न करायें।   इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वानन्द, बीएसए आशीष कुमार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी नरेन्द्र तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा, जिला दिव्यांगजन शक्तिकरण अधिकारी वी.पी. सत्यार्थी, ईओ बहराइच प्रमिता सिंह, कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि, खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

             

No comments: