गन्ने की शत प्रतिशत बंधाई से पाएं अच्छी पैदावार : संजीव राठी
बहराइच। गन्ना फसल की अच्छी व अधिक पैदावार पाने के लिए बढ़वार के अनुसार गन्ना की बंधाई शत प्रतिशत किया जाए। उक्त बातें पारले कंपनी के उप मुख्य गन्ना प्रबंधक संजीव राठी ने किसानों से कहा। गन्ने की बंधाई माह जुलाई, अगस्त, सितम्बर में बहुत जरूरी है। गन्ने की बढ़वार 5 - 6 फ़ीट होने पर एकल लाइन में जमीन से 2.5 से 3 फ़ीट पर पहली बंधाई करे। दूसरी बंधाई जब गन्ने की बढ़वार 7 - 8 फ़ीट हो जाए तब पहली बंधाई से 1 से 1.5 फ़ीट ऊपर से उसी लाइन में दूसरी बंधाई करें। गन्ने की बढ़वार 9 से 10 फ़ीट होने पर तीसरी बंधाई करे। तीसरी बंधाई कैंची नुमा करे दोनों लाइन आमने सामने की एक साथ बांधे। इससे गन्ने गिरने की संभावना बहुत कम तथा उत्पादन बहुत ही अच्छा होगा। गन्ना गिरने से बीज लायक नहीं रहता है। चूहे और सियार भी काफी नुकसान करते है गिरने के बाद। इसलिए सभी किसान अपना गन्ना जरूर बांधे। गन्ना बंधाई में किसी प्रकार की कोई भी लापरवाही न करें। तीन बार गन्ना बंधाई अच्छी उपज का आधार है। पड़ोसी जनपद लखीमपुर में गन्ने की बंधाई किसान शत -प्रतिशत करते है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा की आगामी सितम्बर - अक्टूबर बुवाई के लिए अभी से खेत खाली छोड़ दे।अस्वीकृत प्रजाति 5191 बिल्कुल न लगाए। अभी से स्वीकृत प्रजाति का बीज प्रबंध कर ले। शरद कालीन बुवाई में 15023, 0118,14201,13235,15466,98014, 94184 अधिक से अधिक क्षेत्रफल में 4 फ़ीट की दूरी पर लगाए। गन्ने का उत्पादन और गन्ना क्षेत्रफल बढ़ाये। जिससे क्षेत्र का विकास तेजी से हो सके। इस अवसर पर आदर्श परमार एवं काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment