गोण्डा-
गुरुवार को जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने राजस्व वसूली एवं कर-करेत्तर की मासिक समीक्षा में कड़े निर्देश दिये हैं कि, बड़े बकायादारों के विरुद्ध अभियान चलाकर राजस्व वसूली की जाये, और बकाया ने देने वालों के विरुद्ध कुर्की की कार्यवाही की जाये। राजस्व वसूली से सम्बन्धित सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों की राजस्व वसूली में सीघ्र तेजी लाये और लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली सुनिश्चित करें।
गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आहुत समीक्षा बैठक में डीएम ने बांट-माप अधिकारी को साफ शब्दों में चेतावनी दी कि यदि जिले में किसी भी गन्ना तौल केन्द्र पर घतौली की शिकायत मिली, तो निश्चित ही वे उनके विरूद्ध कार्यवाही करेगें। उन्होंने बांट-माप अधिकारी को निर्देश दिए कि वे भ्रमणशील रहकर गन्ना क्रय केन्द्रों , मण्डी, पेट्रोल पम्पों तथा धान क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण करें और तौल की जांच करें जिससे किसानों के साथ तौल में गड़बड़ी न हो। एआरटीओ प्रवर्तन द्वारा डग्गामार वाहनों के खिलाफ प्र्रभावी कार्यवाही न किए जाने पर नारजागी जताते हुये जिलाधिकारी ने सख्त चेतावनी दी है और जवाब तलब किया है।
घटतौली की शिकायत पर कठोर कार्यवाही, बांट-मांप अधिकारी को मिली चेतावनी।
उन्होंने एआरटीओ प्रवर्तन को निर्देश दिए हैं कि वे यह बताएं कि राजस्व बकाया होने के बावजूद लोगों के वाहन कैसे सड़कों पर चल रहे हैं। स्थानीय निकायों की वसूली में करनैलगंज की स्थिति सबसे खराब पाई गई। श्रम विभाग को निर्देश दिए है कि वे बाजार बन्दी के दिन बाजारों की बन्दी हर हाल में सुनिश्चित कराएं तथा आदेश का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्यवाही भी करें। एआर कोआपरेटिव को सख्त चेतावनी दी है कि अपने विभाग के कार्यों में इस माह प्रगति लाएं अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें। बैठक में डीएम ने खनन, वन विभाग, बैंक देयों, मनोरंजन परिवहन विभाग, स्थानीय निकायों, आबकारी विभाग द्वारा राजस्व वसूली व अन्य कार्यों की मासिक समीक्षा की।
आहुत बैठक में सीआरओ आर0आर0 प्रजापति, सिटी मजिस्ट्रेट राकेश सिंह, एसडीएम सदर वीर बहादुर यादव, करनैलगंज ज्ञानचन्द्र गुप्ता, मनकापुर आर0के0 वर्मा, तरबगंज राजेश कुमार, एआईजी स्टाम्प, जिला आबकारी अधिकारी, एलडीएम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण रहे।
No comments:
Post a Comment