करनैलगंज/ गोण्डा -
गोण्डा रेंज वन प्रभाग के मार्गदर्शन में शिक्षा क्षेत्र अन्तर्गत प्राथमिक स्कूल धौरहरा में शुक्रवार को एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें ग्रामीणों को संबोधित करते हुए वन दारोगा अशोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि सरकार द्वारा बाघों को संरक्षित करने के लिए बाघ संरक्षण माह 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक मनाने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
उन्होंने कहा कि हमें इनके संरक्षण की आवश्यकता है।अशोक कुमार पाण्डेय ने कहा कि गन्ने की कटाई के कारण बाघों के छिपे होने की आशंका पायी जा रही है,यदि कहीं भी ग्रामीण क्षेत्रो में बाघों के छिपे होने या पाये जाने की सूचना मिले तो तुरन्त ही वन विभाग गोण्डा को सूचित करें जिससे उक्त जानवर को पकड़कर उनके प्रवास जंगल में उन्हें पहुंचाया जा सके और किसी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके। स्कूल के प्रधानाध्यापक रवि प्रताप सिंह ने कहा सरकार बाघों के संरक्षण को लेकर प्रतिबद्ध है। इसके लिए सरकार द्वारा राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण भी बनाया गया है।
कार्यक्रम में इस दौरान प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।बच्चों के बीच बाघ संरक्षण के लिए श्लोगन प्रतियोगिता कराई गई,जिसमें रही राजपूत, आदर्श मिश्रा विजेता रहे वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में दीपांशु यादव,दिव्यांशी ,सादाब आदि विजेता रहे।इस दौरान राम कुमार गुप्ता, राम कुमार,,मुन्नी देवी, रमकला,सुरेश सैनी,श्यामू, नकछेद, अशोक कुमार शुक्ला, इंद्र पाल, सुखदेव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment