गोण्डा - गुरूवार को जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में विकासपरक व जनकल्याणकारी योजनाओं की मासिक समीक्षा में अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि, वे शासन की मंशा अनुरूप विकास कार्यों को निर्धारित समय में तयमानक से कार्य कराकर पूरा करायें। उन्होंने विकास कार्यों में रूचि न लेने वाले अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी देते हुये कहा कि, वे अपने-अपने विभागों के कार्यों की समीक्षा स्वयं कर लें और एक सप्ताह के अन्दर प्रगति लाना भी सुनिश्चित करेें।
उक्त बैठक में डीएम ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान एएनएम द्वारा प्रसव कार्य में कम रूचि लिए जाने पर कड़ी नाराजगगी जताते हुये सीएमओ को निर्देश दिया कि,वे ऐसी लापरवाही बरतने वाली एएनएम को चिन्हित कर सीघ्र उनके खिलाफ कार्यवाही करें और सुनिश्चित करें कि, उपकेन्द्रों पर प्रसव कराया जाये। टीकाकरण की समीक्षा में जानकारी मिली कि लक्ष्य के सापेक्ष टीकाकरण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है।जिसपर उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिये कि ड्यू लिस्ट अपडेट कराये और शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराये।
डीएम ने यह भी निर्देश दिये कि वर्तमान में प्रगतिशील मिशन इन्द्रघनुष अभियान 2.0 के तहत छूटे हुए बच्चों व महिलाओं का टीकाकरण सुनिश्चित कराया जाये। वहीं पंचायतीराज विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि ग्राम प्रधानों व सचिवों द्वारा किये जा रहे भुगतान पर डीपीआरओ तथा डीसी मनरेगा पैनी नजर रखें, और ग्राम पंचायतवार ट्रान्जैक्शन की रिपोर्टिंग रखें। इसके साथ ही जल भराव वाले स्थानों पर साफ-सफाई तथा फागिंग सुनिश्चित कराई जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि डेंगू का प्रकोप न बढने पाये इसके लिए पंचायतीराज विभाग व स्वास्थ्य विभाग आपस मे समन्वय स्थापित कर साफ-सफाई व फांगिंग सुनिश्चित करायी जाये।
बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने बीएसए को निर्देश दिए कि वे जल्द से जल्द सभी प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूलों में श्वेटर व जूता-मोजा का वितरण सुनिश्चित कराये। नहर विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने एक्सईएन नहर से नहरों में जलापूर्ति के बारे में जानकारी ली तथा निर्देश दिए कि समय से नहरो में टेल तक पानी पहुंचा जाय। पशु पालन विभाग की समीक्षा में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय परिसर में निर्माणाधीन भवन का कार्य अब तक पूरा न होने पर कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि को कड़ी फटकार लगाई है।
व्यक्तिगत रूचि लेकर कार्यों को समय से पूर्ण कराने के कड़े निर्देश।
आहुत समीक्षा बैठक में डीएम ने सड़क निर्माण, विद्युतीकरण, नहरों की स्थिति, ओडीएफ, निर्माण कार्यो में महिला अस्पताल व जिला अस्पताल में निर्माणाधीन मैटरनिटी विंग व वार्ड, आसरा आवास, फोरेन्सिक लैब, ओडीआर एमडीआर, पेयजल, बेसिक शिक्षा, हैण्डपम्प रिबोरए गन्ना खरीद व भुगतान, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व ग्रामीण, फसल बीमा योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, सोलर लाइटों के प्रतिस्थापन, खाद्य सुरक्षा योजना, राज्य वित्त एवं 14वां वित्त आयोग, ग्राम स्वरोजगार अभियान, सहित अन्य विभागों की विभागवार समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिये।
उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार, सीएमओ डा0 मधु गैरोला, पीडी, डीसी मनरेगा व एनआरएलएम, डीएसटीओ, डीसीओ, प्रोबेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, डीडी एग्रीकल्चर, एलडीएम, डीएसओ, सभी कार्यदाई संस्थाओं के एक्सईएन व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment