Dec 4, 2019

विकास भवन में लगा मेगा ऋण मेला, सीडीओ ने लाभार्थियों को बाटें ऋण स्वीकृत पत्र।

गोण्डा (Gonda)- 

बुधवार को उद्योग विभाग द्वारा विकास भवन प्रांगण में मेगा ऋण मेला आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार द्वारा उद्योग विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत उद्यम स्थापित करने के लिये आवेदन करने वाले 11 लाभार्थियों को बैंकों से निर्गत ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।

11 दिसम्बर को पुनः लगेगा ऋण वितरण मेला- सीडीओ 


बता दें कि उद्यम स्थापन हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही  विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित 94 लाभार्थिंयों के आवेदन बैंक स्तर पर ऋण स्वीकृति हेतुु लम्बित थे, जिन्हें त्वरित निस्तारण करने के उद्देश्य से डीएम डा0 नितिन बंसल व सीडीओ आशीष कुमार ने उपायुक्त उद्योग तथा एलडीएम को निर्देश दिए थे कि विकास भवन में मेगा ऋण मेले का आयोजन करें। उन्होंने आवेदकों तथा सम्बन्धित बैंक प्रबन्धक, जिनके स्तर पर आवेदन लम्बित थे को स्वीृकति पत्र एवं लम्बित आवेदनों पर विस्तृत कारण के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए थे। 

विकास भवन में लगा मेगा ऋण मेला, सीडीओ ने लाभार्थियों को बाटें ऋण स्वीकृत पत्र।


उपायुक्त उद्योग अश्विन पटेल द्वारा  बताया गया कि मेगा ऋण मेले में सीडीओ आशीष कुमार ने 11 आवेदकों को बैंकों द्वारा निर्गत कुुल 89.50  लाख रूपए का ऋण स्वीृकति पत्र प्रदान किया। इसके पूर्व 8 और आवेदकों को ऋण स्वीकृति पत्र बैंकों द्वारा दिया जा चुका है। बुधवार को ऋण स्वीकृति पत्र पाने वाले आवेदकों में दीपक कुमार, प्रथमा यूपी0ग्रा0 बैंक चैक, रूद्र कुमार, प्रथमा यूपी0ग्रा0 बैंक चैक, पूनम देवी इण्डियन बैंक गोण्डा, राम औतार इण्डियन बैंक गोण्डा, नीलम कश्यपप्रथमा यू0पी0ग्रा0 गिर्द गोण्डा, सुशीला प्रथमा यू0पी0ग्रा0 गिर्द गोण्डा, अम्बर प्रताप सिंह प्रथमा यू0पी0ग्रा0 चैरी चैराहा, राम किशन शुक्ल प्रथमा यू0पी0ग्रा0बैंक डिडिसिया, प्रियंक मिश्रा पंजाब नेशनल बैंक मुख्य शाखा, आदर्श उपाध्याय बैंक आफ इण्डिया, पवन कुमार सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया को 89.5 लाख रूपए का लोन वितरित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने बैंक प्रबन्धकों को निर्देश दिए हैं कि आगामी 11 दिसम्बर को पुनः विकास भवन ऋण वितरण कैम्प लगेगा जिसमें वे लोग आवेदकों के ऋण स्वीकृति पत्र व सम्पूर्ण विवरण के साथ उपस्थित हों। कैम्प के दौरान अभ्यर्थियोें द्वारा स्वयं सम्बन्धित बैंक अधिकारी से अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु वार्ता की गयी, जिसके क्रम में सभी बैंक अधिकारियों द्वारा सकारात्मक निस्तारण हेतु आश्वासन भी दिया गया।

विकास भवन में लगा मेगा ऋण मेला, सीडीओ ने लाभार्थियों को बाटें ऋण स्वीकृत पत्र।


मेगा ऋण वितरण मेले के दौरान लम्बित ऋण आवेदन पत्र के अभ्यर्थियों के साथ-साथ उपायुक्त उद्योग अश्विन कुमार पटेल, अग्रणी जिला प्रबन्धक, इलाहाबाद बैंक दशरथी बेहरा, जोनल मैनेजर इलाहाबाद बैंक, शाखा प्रबन्धक, भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा, शाखा प्रबन्धक, पंजाब नेशनल बैंक मुख्य शाखा, शाखा प्रबन्धक, प्रथमा यू0पी0ग्रामीण बैंक, शाखा प्रबन्धक, एक्सिस बैंक आदि मौजूद रहे।

No comments: