गोण्डा-
बुधवार को जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल द्वारा आसरा आवासों के आवंटन को लेकर केलक्ट्रेट सभागार में बैठक की गयी, जिसमें सिविल लाइन क्षेत्र में सर्किट हाउस के निकट निर्मित आसरा आवासों में अवैध रूप से कब्जा कर रह रहे लोगों को चेतावनी दी है गयी कि जो लोग बगैर आवंटन के आसरा आवासों में अवैध रूप से कब्जा करके रहे हैं, वे आगामी रविवार 08 दिसम्बर तक स्वयं ही कब्जा हटाकर आवासों को खाली कर दें, यदि निर्धारित समय के अन्दर आवास खाली नही हुये तो ऐसे लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराकर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
आसरा आवासों का आवंटन अगले सप्ताह, डीएम नेे निर्देश।
डीएम ने परियोजना अधिकारी नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) विनोद कुमार सिंह को निर्देश दिया कि आगामी सप्ताह में आसरा आवासों का आवंटन कराने के लिए अभी से ही समुचित तैयारी कर लें। पीओ डूडा श्री सिंह द्वारा बताया गया कि आवासों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच जिलाधिकारी के निर्देशन में गठित टीम द्वारा पूर्ण की जा चुकी है। विदित है कि सिविल लाइन क्षेत्र अन्तर्गत सर्किट हाउस के पास 600 आसरा आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। अब पात्रों को आवास का आवंटन आगामी सप्ताह में कम्प्यूटर/लाटरी द्वारा किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment