गोण्डा - बेसिक स्कूलों में पढ़ने वाले नौनिहालों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का उद्घाटन बुधवार को हुआ, शहर के नेहरू स्टेडियम में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित 45वें जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता का रंगारंग उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
उक्त प्रतियोगिता आगामी 6 दिसम्बर तक चलेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी द्वारा खेेल ध्वज को भी फहराया गया और उन्होंने मार्च पास्ट की सलामी ली।अपने सम्बोधन में बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए इन्होंने कहा कि, आज के जीवन में किसी को खेल के महत्व के बारे में बताने या समझाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहाँ खेलकूूद से शरीर स्वस्थ रहता है, वहीं दूसरी तरफ आज के समय में खेलकूद के माध्यम से भविष्य की अपार संभावनाएं भी बनी हैं। खेलकूद के क्षेत्र में आज हमारा देश बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होने बच्चों का आहवान करते हुए कहा कि, बच्चों को इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इस दौरान प्राइमरी व उच्च प्राथमिक स्तर के विभिन्न इन्वेन्ट्स का आयोजन हुआ, डीएम ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति पर बच्चों को पुरुष्कार भी वितरित किया।
इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल, व्यायाम शिक्षक संजय सिंह, समन्वयक राजेश सिंह, आनन्द सिंह, ओमशंकर यादव सहित खण्ड शिक्षा अधिकारीगण तथा स्कूलों के प्रधानाध्यापकगण व छात्र-छात्राओ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment