करनैलगंज/ गोण्डा (Karnailganj/Gonda)-
स्थानीय तहसील क्षेत्र के हलधरमऊ ब्लाक अन्तर्गत परसा गोडरी के शिवशंकर पुरवा गाँव मे सिंचाई विभाग द्वारा बनाई जा रही धनईपट्टी नहर मामले में किसानों द्वारा उचित मुवावजे की माँग को लेकर चल रहे धरने की आवाज समाजवादी पार्टी के दफ्तर तक पहुंच चुकी है, जिसमे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश द्वारा स्थलीय जांच हेतु एक कमेटी गठित की गई है, जो आगामी 8 दिसम्बर को गोण्डा पहुँचकर मौके की जाँच और सम्बन्धित किसानों से मुलाकात करेगी।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा गठित जाँच कमेटी में पूर्वमंत्री अरविंद सिंह गोप, डॉ एसपी यादव, विनोद कुमार सिंह पण्डित सिंह, तेजनारायन उर्फ पवन पाण्डेय तथा योगेश प्रताप सिंह,विधान परिषद सदस्य महफूज ख़ाँ और पूर्व विधायक, धर्मराज उर्फ सुरेश यादव तथा बैजनाथ दुबे का नाम मुख्य रूप से शामिल है।बता दें कि, विगत 15 दिनों से परसा गोडरी गाँव के किसान अपनी जमीन के एवज मे उचित मुवावजे की माँग को लेकर धरने पर बैठे हैं और इस मामले को लेकर पूर्वमंत्री योगेश प्रताप सिंह व पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे की अगुवाई में पीड़ित किसान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलकर अपनी व्यथा सुना चुके हैं।
उक्त प्रकरण में परसा गोडरी के किसानों को न्याय दिलाने के लिये सपा अध्यक्ष द्वारा ये कमेटी गठित की गई है। पार्टी द्वारा गठित कमेटी के लोग 08 दिसम्बर को गोण्डा आकर पीड़ित किसानों से मुलाकात करेंगे और पूरे मामले का बारीकी से अध्ययन करने के बाद अपने मुखिया को वस्तुस्थिति से अवगत कराएंगे।
No comments:
Post a Comment