मनकापुर/ गोण्डा -
मंगलवार को जिले की चारों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमे जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील मनकापुर में हुआ। मनकापुर में जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल, एसपी आर0के0 नैयर तथा सीडीओ आशीष कुमार द्वारा फरियादियों की शिकायतें सुनीं गयी। सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम द्वारा लम्बित शिकायतों की समीक्षा की गयी और वहाँ मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि लम्बित शिकायतों का एक सप्ताह में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित क करें।
टीम बनाकर एक सप्ताह में समस्याओं का कराएं निस्तारण- डीएम
मंगलवार को तहसील मनकापुर में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में सबसे ज्यादा शिकायतें जमीनी विवादों तथा गन्ना विभाग से सम्बन्धित आईं, जिन पर डीएम ने राजस्व व पुलिस विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे टीम बनाकर एक सप्ताह के भीतर लम्बित शिकायतों का निस्तारण कराएं। इसके साथ ही सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण की शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए उन्होेने एसडीएम मनकापुुर को निर्देश दिए कि वे अभियान चलाकर सरकारी जमीनों जैसे-चकमार्ग, तालाब, खलिहान अथवा ग्राम समाज की जमीनों से अवैध अतिक्रमण सीघ्र हटवाएं।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में अशरफपुर निवासी श्रीराम वर्मा ने डीएम से शिकायत की कि राजस्व विभाग के कर्मियों द्वारा खतौनी से एक ही खाता नम्बर के कई बैनामाशुदा काश्ताकारों का नाम हटा दिया गया है,और अब उसी भूमि को बैंक में बन्धक दिखा दिया गया है। उक्त प्रकरण की जांच डीएम ने एसडीएम को सौंपते हुए सप्ताह भर में रिपोर्ट तलब की है। ओम प्रकाश पुत्र राम अचल निवासी हरनाटायर ने बताया कि, गांव में नवीन परती भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया गया है जिससे गांव की जल निकासी अवरूद्ध हो गई है। इस पर डीएम ने तहसीलदार को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। पतिजिया बुजुर्ग थाना छपिया निवासिनी पराना ने बताया कि उसकी पट्टे की जमीन पर कुछ लोेगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। इस पर डीएम ने एसडीएमम मनकापुर को स्वयं मौका निरीक्षण कर पट्टे की भूमि को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए हैं। सम्पूर्ण समाधान दिवस में गन्ना पर्ची की तमाम शिकायतें प्राप्त हुईं, जिस पर डीएम ने डीसीओ को निर्देश दिये हैं कि ब्लाक व तहसील स्तर पर गन्ना पर्ची की समस्या के निस्तारण हेतु काउन्टर बनाये तथा हेल्प लाइन नम्बर जारी करें जिससे गन्ना किसानों की पर्ची से सम्बन्धित समस्यााओं का निस्तारण किया जा सके। लम्बित शिकायतों की समीक्षा में तहसील मनकापुर में मात्र 06 शिकायतें निस्तारण हेतु लम्बित पाई गईं जिनमें 03 शिकायतें बैंकों से सम्बन्धित तथा 03 शिकायतें राजस्व विभाग से सम्बन्धित रहीं।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम मनकापुर आर0के0 वर्मा, सीएमओ डा0 मधु गैरोला, तहसीलदार मिश्री सिंह चैहान, पीडी सेवाराम चाौधरी, डीडी एग्रीकल्चर मुकुल तिवारी, जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह, एसडीओ वन विभाग एस0पी0 सिंह, सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व फरियादी उपस्थित रहे। सम्पूर्ण समाधान दिवस में समाज कल्याण विभाग, प्रोबेशन विभाग तथा पूर्ति विभाग द्वारा तहसील परिसर में काउन्टर लगाकर विभागीय योजनाओं के आवेदन भी प्राप्त किए गए।
No comments:
Post a Comment