Breaking







Oct 4, 2019

करनैलगंज/गोंडा- डम्फर ने वाईक सवारों को रौंदा,तीन गम्भीर,दो गोण्डा, एक लखनऊ रिफर।

करनैलगंज स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत गोण्डा- लखनऊ राजमार्ग पर पावरहाउस के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया,जिसमे किसी कार्य वश जा रहे बाइक सवार राहगीर गम्भीर रूप से घायल हो गये, स्थानीय लोगो के अनुसार बाइक सवार हाइवे पर जा रहे थे इसी दौरान बालू लोड डम्फर अनियंत्रित होकर वाईक सवार लोगो को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे राहगीर गम्भीर रूप से घायल व लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े, सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को आनन - फानन में करनैलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया , घायलों की स्थिति को देखते हुये डाक्टरो द्वारा  इलाज हेतु तुरन्त गोण्डा रिफर कर दिया, वहां से स्थिति विगड़ती देखकर डाक्टरो ने संजय को लखनऊ रिफर कर दिया। 
 
 
 
प्राप्त जानकारी के मुताविक विसुनापुर कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर निवासी श्याम किशोर व गोण्डा फोरविसगंज निवासी राजाराम व संजय बाराबंकी स्थित कोटवधाम से वापस लौट रहे थे तभी डम्फर आफत बनकर टकरा गया।उक्त डम्फर गोण्डा- लखनऊ राजमार्ग बनाने वाली कार्यदायी संस्था यचडीपीएल की बताई जा रहा है, जिसे कोतवाली पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। मामले में पुलिस का कहना है कि प्रकरण की जांच की जा रही है,अभी कोई तहरीर नही मिली है, प्रार्थना पत्र मिलने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी।
 

No comments: