गोण्डा न्यूज़ । गोण्डा समाचार हिन्दी मे
घटना के चौथे दिन पुलिस ने किया खुलासा।
कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र अन्तर्गत मसौलिया गाँव लूटपाट की घटना को अंजाम देकर बहादुरी की मिसाल पेश करने वाली छात्रा को घायल करने वाले बदमासों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, बताते चलें कि विगत 11 अक्टूबर को मसौलिया गाँव में बदमासों ने धावा बोलकर तीन घरों में लूटपाट की, और लूटपाट की नियत से चौथे घर मे घुसे ही थे कि घर मे जग रही संजय सिंह की लड़की शालिनी सिंह, जो एलबीएस कालेज गोण्डा की छात्रा है, ने शोर मचाते हुये एक बदमास को पकड़ लिया और करीब 50 मीटर दूरी तक उसे घसीटती रही इसी बीच बदमास के अन्य साथियों ने अपने साथी को फंसा देख शालिनी को शुतली पटाखा मारकर घायल कर दिया और अपने साथी को लेकर फरार हो गये थे, मामले में पीड़िता शालिनी की तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था
मामले में पुलिस अधीक्षक ने अदम्य साहस का परिचय देनी वाली छात्रा से मिलकर शाबासी देते हुए उसे सम्मानित किया और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिये तीन टीमें बनाकर शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया था, तभी से क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार दुबे व प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस सक्रिय थी, इस क्रम मे पुलिस की सक्रियता व सतर्कता से घटना के चौथे दिन ही समूचे प्रकरण का खुलासा हो गया, इस मामले में पुलिस ने दुर्गेश पासवान व मनोज निषाद थाना जरवलरोड जनपद बहराईच को भुलियापुर पुल के पास से गिरफ्तार किया ।
पकड़े गये दोनो अपराधियों के विरुद्ध बहराईच, गोण्डा, बाराबंकी जिलों में कई मुकदमे दर्ज बताये गये हैं। बता दें कि, घटना के बाद शालिनी की बहादुरी चर्चा प्रदेश पुलिस मुख्यालय तक पहुँच गयी, प्रदेश के डीजीपी ओ पी सिंह ने भी रविवार को घायल छात्रा शालिनी को फ़ोन करके उसका कुशलक्षेम पूँछा और शाबासी देकर उसका मनोबल बढ़ाया।
पकड़े गये दोनो अपराधियों के विरुद्ध बहराईच, गोण्डा, बाराबंकी जिलों में कई मुकदमे दर्ज बताये गये हैं। बता दें कि, घटना के बाद शालिनी की बहादुरी चर्चा प्रदेश पुलिस मुख्यालय तक पहुँच गयी, प्रदेश के डीजीपी ओ पी सिंह ने भी रविवार को घायल छात्रा शालिनी को फ़ोन करके उसका कुशलक्षेम पूँछा और शाबासी देकर उसका मनोबल बढ़ाया।


No comments:
Post a Comment