Oct 14, 2019

महिला की हत्त्या कर शव छुपाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार ।

गोण्डा समाचार । वजीरगंज समाचार । गोण्डा समाचार हिन्दी मे 


वजीरगंज/ गोण्डा- स्थानीय थाना क्षेत्र अन्तर्गत टिकरी गाँव मे विगत दिनों हुये अल्पना तिवारी हत्त्या कांड मे पुलिस को कामयाबी मिली गई है , पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उक्त प्रकरण में गाँव के ही सुरेन्द्र चौहान पर हत्या का आरोप है, हत्त्या आरोपी दिव्यांग युवक है । बता दें कि विगत 9 अक्तूबर की रात्रि में एक महिला की हत्त्या करके उसका शव गाँव के बाहर कुछ दूर पर खेत मे फेंक दिया गया था, परिजनों के खोजबीन पर उसका शव दूसरे दिन सुबह खेत मे मिला। जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी, मौके पर पहुँची पुलिस ने लाश को पीएम हेतु भेजकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी। 


महिला की हत्त्या कर शव छुपाने वाल अभियुक्त गिरफ्तार । maavarahinews, gonda news, vajirganj news


पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि इसी दौरान पुलिस को ज्ञात हुआ कि गाँव के ही एक व्यक्ति द्वारा विवाहिता अल्पना तिवारी की हत्या की गयी है, और वह घर से गायब है। आरोपी सुरेन्द्र चौहान ने अपनी घरवाली को घर से भगा देने की भी बात सामने आई, और और इस मामले मे युवक पर केस भी दर्ज था, इतना ही नहीं एक दूसरा मामले का भी केश युवक पर दर्ज था, जिसमे गलत तरीके से सुरेन्द्र द्वारा अपने बाबा की जमीन अपने व अपने परिजनों के नाम करा ली गयी थी। इन दोनों मामलों मे अल्पना तिवारी गवाह थी , और उसकी गवाही से सुरेन्द्र चौहान का जेल जाने की आशंका थी, बस इसी वजह से सुरेन्द्र ने महिला की हत्या कर दी और शव खेत मे छिपा दिया। मामले की जांच के दौरान पुलिस को हत्या के साक्ष्य मिले जिस पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया 


No comments: