Oct 13, 2019

जिले की जाबांज घायल छात्रा का डीजीपी ने पूँछा हाल ।


दो दिन पूर्व करनैलगंज के मसौलिया में लूटपाट करने आये बदमासों के छक्के  छुड़ाने वाली बहादुर छात्रा शालिनी का नाम पूरे प्रदेश में छाया हुआ है, चारो तरफ उसकी बहादुरी की चर्चाऐं की जा रही हैं,उसका नाम अब प्रदेश के पुलिस मुख्यालय तक पहुँच गया है, आज प्रदेश के डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने भी फोन पर बदमासों के हमले में घायल छात्रा शालिनी का कुशलक्षेम पूंछा,और उसकी बहादुरी की प्रसंशा करते हुये उसे शाबासी देकर हौसला उसका बढ़ाया। क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार दुबे ने मसौलिया की पूरी घटना की जानकारी देते हुये पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह की  घायल छात्रा शालिनी से फोन पर बात करायी। जनपद की बहादुर बिटिया शालिनी के अदम्य साहस की प्रशंसा चारों तरफ की जा रही है। 

जिले की जाबांज घायल छात्रा का डीजीपी ने पूँछा हाल । gonda news maavarahinews,



No comments: