Sep 30, 2019

अंसल ग्रुप पर बड़ी कार्यवाही,दिल्ली एयरपोर्ट पर पुलिस ने किया डिटेन, भागने की थी तैयारी

 लखनऊ : राजधानी पुलिस की बड़ी कामयाबी,अंसल ग्रुप के मालिक व सुशील अंसल के पुत्र  प्रणव अंसल को दिल्ली एयरपोर्ट पर किया गया डिटेन,लोगों के साथ पैसा हड़प कर धोखाधड़ी करने का था आरोप,एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जारी करवाया था लुक आउट सर्कुलर,कही गरीबों का तो कहीं फौजियों का पैसा हड़पा था अंसल ग्रुप ने,आज लोगों का पैसा हड़प कर हिंदुस्तान से लंडन AI 161 फ्लाइट से भागने का था प्लान,लखनऊ पुलिस द्वारा अपने विरुद्ध जारी लुक आउट सर्कुलर से अंजान था प्रणव अंसल,विभूतिखण्ड थाने में दर्ज हुई थी प्रणव अंसल पर 406,420,467,468,471,504,506 की धाराओं के एफआईआर,2 दर्जन से अधिक दर्ज है प्रणव अंसल पर मुकदमे,डिटेन होने की सूचना मिलने पर एसएसपी के निर्देश पर   विभूतिखंड थाने की पुलिस  टीम एअरपोर्ट के लिए हुई रवाना।

No comments: