Showing posts with label Ghaziabad. Show all posts
Showing posts with label Ghaziabad. Show all posts

Mar 26, 2020

March 26, 2020

एस पी साहब का फरमान,बगैर मास्क वालो को नहीं मिलेगा सामान,लॉकडाउन का पालन करने की हिदायद।

गाज़ियाबाद -  

कोरोना वायरस से बचाव हेतु प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।मोदीनगर में एसपी देहात नीरज कुमार जादौन ने औचक निरीक्षण करते हुये गोविंदपुरी मार्केट में सभी किराना स्टोर व्यापारियों को सख्त हिदायत दी कि,  वे किसी भी ऐसे व्यक्ति को सामान कतई ना दें जिसने चेहरे पर मास्क ना लगा रखा हो।और उन्होंने व्यापारियों से खादय पदार्थो को निर्धारित मूल्यों पर बेचने को कहा,इसके साथ ही मार्केट में बिना मास्क के घूम रहे लोगों से अपील की वे अनावश्यक रूप से मार्केट में न टहलें,यदि मार्केट आये तो चेहरे पर मास्क जरूर लगाये। 


सड़क पर फल बेच रहे फल व्यापारियों से उन्होंने कहा कि वे घूम घूम कर फल बेचे ताकि लोगों को घर से बाहर मार्केट न आना पड़े करोना वायरस के चलते  देश में 21 दिनों के लिये  लॉकडाउन लगाया गया है जिसकी वजह से लोगों को अनावश्यक रूप से घर के बाहर निकलने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। जिसको लेकर प्रशासन सतर्कता बरत रहा है।उन्होंने सड़क पर वेवजह घूम रहे लोगो से अपील की कि,अनावश्यक रूप से कतई बाहर न निकलें।




Feb 17, 2020

February 17, 2020

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया मजदूर, करेंट लगने से झुलसकर हुआ घायल।

गाज़ियाबाद  - गाज़ियाबाद अन्तर्गत मोदीनगर की विजय नगर कालोनी में 11,000 की  बिजली की लाइन की चपेट में आकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।बताया जा रहा है कि युवक अपने पड़ोसी के घर  मजदूरी करने गया था।घर के ऊपर से बिजली की हाई टेंशन लाइन निकली हुई है जिसकी चपेट में आकर युवक गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गया। स्थानीय लोगों की माने तो इस हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से लगभग आधा दर्जन लोग अपनी जान गवां चुके हैं। इस कालोनी के ऊपर से निकली बिजली की ये हाई टेंशन लाइन लोगो के लिए मौत का काल बन चुकी है और अब तक करीब आधा दर्जन लोगों की जिंदगी असमय क़ाल के गाल में समा चुकी है।

Feb 16, 2020

February 16, 2020

मंचले मजनू की लाइव पिटाई,करता था अश्लील बातें,बात न बनने पर दी धमकी।

गाजियाबाद - 

मोदीनगर क्षेत्र की एक महिला को फोन पर अश्लील बातें करके उसे परेशान करना एक युवक बहुत मंहगा पड़ गया। पहले उसकी जमकर पिटाई हुई उसके बाद उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। बताया जा रहा है कि शहजाद नामक युवक क्षेत्र की एक महिला को फोन करके अश्लील बातें करता था, जिससे वह परेसान हो गई थी। इसी दौरान बात न बनती देख शहजाद उसे धमकी भी देने लगा उसकी हरकतों से परेसान होकर पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत मोदीनगर थाने में की।  औऱ फिर उसने फोन करके शहजाद को मोदीनगर बुला लिया,पहले उसकी पब्लिक ने पिटाई की और उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।


Sep 20, 2019

September 20, 2019

गाजियाबाद/मसूरी- विद्दुत स्टेशन पर प्रधान का उत्पात, मारपीट का वीडियो वायरल, मामला दर्ज।

विद्दुत स्टेशन पर प्रधान का उत्पात, मारपीट का वीडियो वायरल, मामला दर्ज।

गाजियाबाद, मसूरी।



रघुनाथपुर बिजलीघर पर तैनात एसएसओ के साथ एक गांव  प्रधान द्वारा रात में मारपीट  और जमकर उत्पात मचाने का मामला प्रकाश में आया है, इस घटना का खमियाजा जनता को उठाना पड़ा, घटना के विरोध में बिजलीघर पर ताला लगाकर कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया।



जिससे करीब 11 गांवों में 12 घंटे बिजली गुल रही। उधर विद्युत कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार से हड़कम्प मच गया, अधिकारियों के आश्वासन के बाद कर्मचारियों ने विद्युत आपूर्ति पुनः बहाल की। एसएसओ द्वारा ग्राम प्रधान व एक अन्य पर मारपीट के अलावा तोड़फोड़ व सरकारी दस्तावेज फाड़ने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि प्रधान सहित दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।