गाज़ियाबाद -
कोरोना वायरस से बचाव हेतु प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।मोदीनगर में एसपी देहात नीरज कुमार जादौन ने औचक निरीक्षण करते हुये गोविंदपुरी मार्केट में सभी किराना स्टोर व्यापारियों को सख्त हिदायत दी कि, वे किसी भी ऐसे व्यक्ति को सामान कतई ना दें जिसने चेहरे पर मास्क ना लगा रखा हो।और उन्होंने व्यापारियों से खादय पदार्थो को निर्धारित मूल्यों पर बेचने को कहा,इसके साथ ही मार्केट में बिना मास्क के घूम रहे लोगों से अपील की वे अनावश्यक रूप से मार्केट में न टहलें,यदि मार्केट आये तो चेहरे पर मास्क जरूर लगाये।
सड़क पर फल बेच रहे फल व्यापारियों से उन्होंने कहा कि वे घूम घूम कर फल बेचे ताकि लोगों को घर से बाहर मार्केट न आना पड़े करोना वायरस के चलते देश में 21 दिनों के लिये लॉकडाउन लगाया गया है जिसकी वजह से लोगों को अनावश्यक रूप से घर के बाहर निकलने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। जिसको लेकर प्रशासन सतर्कता बरत रहा है।उन्होंने सड़क पर वेवजह घूम रहे लोगो से अपील की कि,अनावश्यक रूप से कतई बाहर न निकलें।
No comments:
Post a Comment