Dec 10, 2025

एंटी क्रप्शन टीम ने सीएमओ दफ्तर के बड़े बाबू को किया अरेस्ट

गोण्डा - जिले में लंबे वक्त से तैनात रहीं सीएमओ के हटाए जाने की चर्चा अभी थमी नहीं थी, तब तक एंटी क्रप्शन टीम ने कार्यालय में दस्तक देकर बड़े बाबू को दबोच लिया  मिल रही जानकारी के मुताबिक आज दोपहर भ्रस्टाचार निरोधक ब्यूरो ने छापा मार कर सीएमओ कार्यालय के मुख्य लिपिक शशिकांत को अरेस्ट कर लिया । एंटी क्रप्शन टीम ने घूसखोरी के मामले में बड़े बाबू को गिरफ्तार किया ।


No comments: