गोण्डा - अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-292/2025, धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित 02 आरोपी अभियुक्तगण-01. श्रीपाल दूबे पुत्र अलखराम दूबे, 02. भवन कुमार दूबे पुत्र कनकराम दूबे को पेढारेगढवा मार्ग से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की प्लेटिना मोटरसाईकिल बरामद किया गया।
जानिए पूरा मामला
विगत 03.12.2025 को वादी छोटू चौहान पुत्र नन्हके चौहान निवासी ग्राम पहलवारा, थाना कोतवाली नगर, जनपद बलरामपुर द्वारा थाना खरगूपुर में लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक 30.11.2025 को समय करीब 05ः00 बजे शाम को वह अपनी मोटर साइकिल बजाज प्लेटिना से देशी शराब ठेका, रामनगर झिन्ना, थाना खरगूपुर पहुंचा था। वहां पर वह अपनी मोटर साइकिल खड़ी कर सामान खरीदने के लिए दुकान के अंदर गया। जब सामान लेकर बाहर आया तो उसकी मोटर साइकिल वहां से गायब मिली। आसपास काफी तलाश करने के बाद भी मोटर साइकिल नहीं मिली। मेरी मोटर साइकिल को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। वादी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना खरगूपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसमें आज दिनांक 04.12.2025 को थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए घटना का सफल अनावरण करते मोटरसाइकिल चोरी करने के 02 आरोपी अभियुक्तों 01. श्रीपाल दूबे पुत्र अलखराम दूबे, 02. भवन कुमार दूबे पुत्र कनकराम दूबे को पेढारेगढवा मार्ग से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की प्लेटिना मोटरसाईकिल बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।
No comments:
Post a Comment