बहराइच: एसपी ने रिजर्व पुलिस लाइन में ली शुक्रवार परेड की सलामी, दौड़-ड्रिल से पुलिसकर्मी बने फिट
बहराइच, 12 दिसंबर। रिजर्व पुलिस लाइन में आज पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार की साप्ताहिक परेड की सलामी ली और पूरे पुलिस बल का बारीकी से निरीक्षण किया। शारीरिक व मानसिक फिटनेस के लिए सभी पुलिसकर्मियों से दौड़ लगवाई गई, तो अनुशासन व एकरूपता हेतु टोलीवार ड्रिल कराई गई।परेड में पुलिस लाइन के जवान, विभिन्न कार्यालयों के कर्मचारी व प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षी शामिल हुए।
बाद में एसपी ने आदेश कक्ष में गार्ड रजिस्टरों की जांच कर कमांडरों को सुरक्षा व्यवस्था पर दिशा-निर्देश दिए।क्षेत्राधिकारी लाइन नारायण दत्त मिश्रा, प्रतिसार निरीक्षक भुवनेश्वर सिंह, प्रभारी आरटीसी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। यह आयोजन पुलिस बल की ताकत व अनुशासन को मजबूत करने वाला रहा।



No comments:
Post a Comment