Dec 2, 2025

एचटी लाइन की चपेट में आई दूल्हे की बग्घी, कूदकर दूल्हे ने बचाई जान, एक की मौत

गोरखपुर - जिले के झंगहा क्षेत्र अंतर्गत हरैया में दूल्हे की बग्घी एचटी लाइन से टकरा गई, कूदकर दूल्हे ने अपनी जान बचाई। बग्घी रोड लाइट की छतरी में करंट उतर आया जिससे मौके पर अफरा - तफरी मच गई, रोड लाइट पकड़े युवक की करंट लगने से मौत हो गई,जबकि 4 लोग करेंट की चपेट में आकर झुलस गए । बताया जा रहा है कि बग्घी चलाने वाले ने मना किया था लेकिन लोग नहीं माने। जिससे हादसा हो गया।  

No comments: