Dec 17, 2025

शादी समारोह में स्टेज पर महिला डांसर से छेड़खानी, दीवार कूद डांसर ने बचाई जान

हरियाणा - नूंह में शादी समारोह में छेड़खानी के बाद अचानक भगदड़ मच गई। एक स्थानीय युवक द्वारा महिला डांसर से स्टेज पर छेड़खानी की गई जिसके बाद मौके पर हंगामा खड़ा हो गया,युवक की स्टेज पर ही लाठी-डंडों से पिटाई की गई। आयोजित समारोह में सिंगर सलमान अली व डांसर असमीना भी शामिल हुईं थीं, हंगामे के बीच डांसर असमीना ने दीवार कूदकर अपनी जान बचाई।

No comments: