Dec 9, 2025

सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, गिरफ्तारी की मांग

 गोण्डा - एक्सीडेंट में युवक की मौत मामले में हत्या का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हंगामा किया। मामला परसपुर के बारामासी पेट्रोल टंकी के पास का है जहां ट्रैक्टर - ट्रॉली से टक्कर से दुर्घटना में मौत बताई जा रही है। युवक को पहिये में फंसाकर ट्रैक्टर करीब 20 मीटर तक घसीटता चला गया,युवक की हुई दर्दनाक मौत
से गांव में कोहराम मच गया। अमन की मौत की खबर पाकर गांव वाले मौके पर पहुंच गए,मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी तक अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया पुलिस ने सबको समझा बुझाकर किसी तरह घर भेजा। मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रैक्टर को पकड़ लिया है।

No comments: