Dec 12, 2025

बांग्लादेशी महिला पति के साथ अरेस्ट, अवैध रूप से भारत में रहने का मामला

लखनऊ - अमरोहा जिले में अवैध रूप से रहने वाले पति-पत्नी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, बांग्लादेशी महिला रीना बेगम, पति राशिद अली के साथ अरेस्ट कर ली गई। बंगलादेशी महिला मंडी धनौरा शहर के कटरा में रह रही थी, खुफिया विभाग के अधिकारियों ने कई घंटे तक पूछताछ की। अधिकारियों को उनके कब्जे से निकाह की रसीद भी प्राप्त हुई है, कुछ साल पहले सऊदी अरब में दोनों ने निकाह किया था। बताया जा रहा है कि महिला नेपाल बॉर्डर से पति के साथ भारत आ गई थी, बांग्लादेशी महिला के खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पति राशिद पर शरण देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है, महिला ने नेपाल बॉर्डर के रास्ते भारत में अवैध रूप से प्रवेश किया था। बांग्लादेशी महिला का नाम रीना बेगम है जो ढाका की रहने वाली बताई गई है। बांग्लादेशी महिला पर थाना मंडी धनौरा पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई।

No comments: