Dec 3, 2025

कंपनी ने किसानों से की शुद्ध और समूहित गन्ना आपूर्ति की अपील, बसंतकालीन बुवाई के लिए स्वीकृत प्रजाति के बीज सुरक्षित रखने का अनुरोध

 कंपनी ने किसानों से की शुद्ध और समूहित गन्ना आपूर्ति की अपील, बसंतकालीन बुवाई के लिए स्वीकृत प्रजाति के बीज सुरक्षित रखने का अनुरोध

बहराइच/फखरपुर,,परले कंपनी के उप मुख्य गन्ना प्रबंधक संजीव राठी ने किसानों से आग्रह किया है कि कंपनी को केवल साफ‑सुथरा, ताजा एवं जड़-अगोला पत्ती रहित गन्ना ही आपूर्ति करें। उन्होंने कहा कि गन्ना पेराई के कार्य को सुचारु बनाए रखने के लिए किसानों को पर्ची संदेश मिलने के बाद ही गन्ना काटना चाहिए तथा केवल पेड़ी और ऑटम गन्ना ही मिल गेट व क्रय केंद्रों पर आपूर्ति करें।उन्होंने स्पष्ट किया कि पर्ची संदेश के अनुसार ही गन्ना भेजने का पालन करें; जैसे अगेती पर्ची पर अगेती गन्ना, सामान्य पर्ची पर सामान्य गन्ना, और अस्वीकृत पर अस्वीकृत गन्ना ही आपूर्ति करना आवश्यक है। कुछ किसान नियम का उल्लंघन करते हुए अगेती पर्ची पर सामान्य या अस्वीकृत गन्ना लेकर आ रहे हैं, जो सही नहीं है।संजय राठी ने यह भी कहा कि आगामी बसंतकालीन बुवाई के लिए अस्वीकृत प्रजाति जैसे 05191, 0233 का बुवाई कतई न करें क्योंकि यह प्रजाति रोगग्रस्त हो चुकी है और कहीं-कहीं इसका गन्ना सूख रहा है। किसान अब से स्वीकृत प्रजातियों 15023, 0118, 14201, 13235, 18231, 16202, 15466, 94184, 98014 के बीज सुरक्षित कर लें, जिनकी पैदावार अच्छी है। साथ ही प्रजाति का चयन ऊपरी क्षेत्रों और जलभराव वाले इलाकों के हिसाब से करना होगा।उन्होंने किसानों से अपील की कि गन्ना अपने नाम पर ही आपूर्ति करें और कंपनी समय से सभी किसानों का भुगतान कर रही है।

No comments: