राजकीय इंटर कॉलेज चकसौगहना में वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन
रंगारंग प्रस्तुतियों, अतिथि संबोधन और पुरस्कार वितरण से गूंजा विद्यालय परिसर
कैसरगंज बहराइच।कैसरगंज क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज चकसौगहना में वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के बीच आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई, जिसके बाद मंचीय कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया।छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, गीत, नृत्य व विविध आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया।कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिक्षक फसीउर्रहमान की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने छात्रों को मंचीय प्रस्तुतियों के लिए तैयार कराने तथा पूरे कार्यक्रम को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित कराने में अहम योगदान दिया।कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मी नारायण पांडे ने कुशलतापूर्वक किया, जिन्होंने अपने ओजस्वी उद्घोषण से पूरे कार्यक्रम को रोचक और जीवंत बनाए रखा।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ए.डी. पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक फैजान अहमद, फातिमा इब्राहीम नेशनल स्कूल के प्रबंधक अबुशहमा सिद्दीकी तथा एडवोकेट शिवनाथ शिखर की गरिमामयी उपस्थिति रही। अतिथियों ने छात्रों के प्रतिभा प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों के व्यक्तित्व विकास, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को मजबूत करते हैं।मुख्य अतिथि फैजान अहमद ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल परीक्षा नहीं बल्कि नैतिक मूल्यों और समाज सेवा की भावना का विकास करना है। उन्होंने प्रतिभाशाली बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।प्रबंधक अबुशहमा सिद्दीकी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं, आवश्यकता है अवसर और सही दिशा देने की।एडवोकेट शिवनाथ शिखर ने छात्रों को संविधान, अधिकार और जिम्मेदारी पर प्रेरक संदेश देते हुए कहा कि शिक्षित युवा ही मजबूत राष्ट्र की नींव हैं।कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथियों द्वारा मेडल,शील्ड और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिसे पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे और परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।विद्यालय के प्रधानाचार्य विजेंद्र कुमार ने अतिथियों का प्रेम-भेंट देकर सम्मानित किया तथा विद्यालय की शैक्षिक उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि विद्यालय निरंतर छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस मौके पर डॉ तबरेज अहमद, अमितेंद्र शुक्ला, अमरजीत, महेंद्र कुमार, आदि सैकड़ो छात्राएं मौजूद रहें।

No comments:
Post a Comment