वन विभाग द्वारा लगाये गये ट्रैपिंग केज में कैद हुआ तेन्दुआ
बहराइच । प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच राम सिंह यादव ने बताया कि बहराइच वन प्रभाग अन्तर्गत रेन्ज बहराइच में अपने प्राकृतवास से भटक कर तहसील-महसी व कैसरगंज के आबादी क्षेत्र में 08 नवम्बर 2025 से विचरण कर रहे वन्य जीव तेन्दुआ के सुरक्षित रेस्क्यू एवं स्थानीय जनमानस की प्रभावी सुरक्षा हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में पिजड़ा (ट्रैपिंग केज) लगाया गया था। उप प्रभागीय वनाधिकारी, नानपारा/क्षेत्रीय वनाधिकारी, बहराइच के निर्देशन में वन्य जीव तेन्दुआ के सक्रियता प्रभावित क्षेत्रों में गठित टीमों द्वारा लगातार वन्य जीव तेन्दुआ के मूवमेंट की सतत् निगरानी की जा रही थी। विभागीय अधिकारियों के प्रयास से 02 दिसम्बर 2025 की प्रातःकाल ग्राम कारीपुरवा, ग्राम सभा-कटहा, विकास खण्ड-तेजवापुर, थाना-कोतवाली देहात, तहसील-महसी, बहराइच में लगाये गये पिजड़ा (ट्रैपिंग केज) में क्षेत्र में विचरण कर रहा तेन्दुआ कैद हो गया है। जिसे सुरक्षित प्रभागीय कार्यालय परिसर, बहराइच लाया गया है। पशु चिकित्सक से उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराने के उपरान्त उच्च स्तर से प्राप्त अनुमति के क्रम में उसे उसके प्राकृतवास/प्राणि उद्यान भेजा जायेगा।

No comments:
Post a Comment