Dec 5, 2025

किशोरी से रेप व पास्को का आरोपी राहुल अरेस्ट, भेष बदलकर कर बन गया था गार्ड

लखनऊ - किशोरी से रेप,पॉक्सो एक्ट का फरार आरोपी राहुल आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया, वह अपना भेष बदल कर सिक्योरिटी कंपनी में नौकरी कर रहा था। विगत 3 फरवरी 2023 को वह चकमा देकर कोर्ट से भाग निकला था। आरोपी राहुल को कृष्णा नगर पुलिस द्वारा दबोच लिया गया। बताया जा रहा है कि अपना भेष बदल कर आरोपी दिल्ली के एक सिक्योरिटी कंपनी में गार्ड की नौकरी कर रहा था।

No comments: