Dec 7, 2025

शार्ट - शर्किट से लगी आग, 25 लाख का नुकसान

पीलीभीत - शॉर्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में आग लग गई, घटना में 3 मंजिला कपड़े की दुकान जलकर राख हो गई। आग से 25 लाख रुपए का सामान जलने का अनुमान है, दमकल विभाग ने आग पर किसी तरह से काबू पाया । घटना थाना बिलसंडा क्षेत्र के मेन मार्केट की बताई जा रही है।

No comments: