Nov 23, 2025

बच्चियों से छेड़खानी का विरोध करने पर बेल्ट से पीटाई

कुशीनगर - बच्चियों के साथ छेड़खानी व मारपीट मामला गर्माता जा रहा है, आरोप है कि जांच में गये दारोगा पब्लिक में गाली दे रहे हैं। कुछ युवकों द्वारा मारपीट व छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया गया आरोप है कि छेड़खानी का विरोध करने पर युवकों ने बेल्ट से पीटाई की। मामला खड्डा थानाक्षेत्र अंतर्गत मठिया गांव से जुड़ा बताया जा रहा है।

No comments: