Nov 7, 2025

खेल-खेल में सीखेंगे परिषदीय स्कूलों के नौनिहाल‘निपुण भारत मिशन विजन एवं रणनीति कार्यशाला’ सम्पन्न

 खेल-खेल में सीखेंगे परिषदीय स्कूलों के नौनिहाल‘निपुण भारत मिशन विजन एवं रणनीति कार्यशाला’ सम्पन्न

बहराइच। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शुक्रवार को सांवरिया रिसार्ट, बहराइच में “निपुण भारत मिशन विजन एवं रणनीति कार्यशाला” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) देवीपाटन मंडल गोंडा राम सागर पति त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र तथा प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पयागपुर/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह उपस्थित रहे। राज्य परियोजना निपुण टीम की सुश्री दृष्टिता व ऐश्वर्य भी इस अवसर पर शामिल हुईं।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। 

एडी बेसिक राम सागर पति त्रिपाठी ने परख 2024 के परिणामों पर चर्चा करते हुए आगामी चुनौतियों और कार्ययोजना पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने अकादमिक रणनीति 2025-26, बाल वाटिका के प्रभावी संचालन, डिजिटल संसाधनों के उपयोग हेतु जारी एसओपी तथा एनबीएमसी पोर्टल के उपयोग पर जानकारी दी।कार्यशाला में फिशबोन विश्लेषण के माध्यम से वार्षिक लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए रणनीतियों पर चर्चा की गई। एडी बेसिक ने सभी शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यालय को ‘निपुण विद्यालय’ के रूप में विकसित किया जाए ताकि हर बच्चा बुनियादी दक्षताओं में पारंगत हो। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने विद्यालय, ब्लॉक, जनपद और प्रदेश को निपुण प्रदेश बनाने की शपथ ली।कार्यक्रम के अंत में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया और शिक्षकों को विद्यालयों को शत-प्रतिशत निपुण बनाने के लिए प्रेरित किया।कार्यशाला में डीबीईओ श्रावस्ती अजय कुमार गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी अनुराग कुमार मिश्र, अजीत कुमार सिंह, डाली मिश्रा, रंजीत कुमार, रूपेश कुमार जैन, अखिलेश कुमार वर्मा, जिला समन्वयक बहराइच अनुराग कुमार शर्मा, राकेश कुमार सिंह, डायट मेंटर रमेश यादव, आशीष कुमार, रामपाल, एसआरजी प्रीती श्रीवास्तव, मनोज कुमार दीक्षित, सुधीर कुमार मेहरोत्रा, तथा एआरपी टीम के योगेश कुमार त्रिपाठी, कुमार अभय, पवन दूबे, सुरेश यादव, श्रीश श्रीवास्तव, जितेंद्र राय, सूर्य प्रताप जायसवाल सहित बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा जनपदों के सैकड़ों एआरपी उपस्थित रहे।


No comments: