Nov 4, 2025

वेतन और राज्य कर्मचारी का दर्जा दिए जाने को लेकर आशा कार्यकत्रियों ने सौंपा ज्ञापन

 वेतन और राज्य कर्मचारी का दर्जा दिए जाने को लेकर आशा कार्यकत्रियों ने सौंपा ज्ञापन 

कई महीनों का भुगतान नहीं होने से आक्रोश 

बहराइच - आज दिनांक 04/11/ 2025 को आशा बहू और आशा संगिनी ने संयुक्त रूप से सीएचसी कैसरगंज पर शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन करते हुए अपनी विभिन्न मांगों से संबंधित सात सूत्रीय ज्ञापन सीएचसी अधीक्षक कैसरगंज डॉक्टर एनके सिंह को सौंपा। संघ की आशा कार्यकत्रियों में आशा बहू एवं आशा संगिनी की मुख्य मांग है कि उन्हें राज सरकार का दर्जा दिया जाए और विभिन्न सरकार के विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों का मानदेय दिया जाये और अभिलंब समस्त बकाया वेतन का भुगतान एवं समस्त बकायों का भुगतान सुनिश्चित कराया जाए। भुगतान सुनिश्चित न कराये जाने की स्थिति में  अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।धरना स्थल सीएचसी कैसरगंज के मंदिर परिसर पर स्वयं सीएचसी अधीक्षक ने पहुंच कर ज्ञापन स्वीकार किया और आश्वासन दिया है कि आपकी मांगे अपने स्तर से आगे  पहुंचाई जाएगी और भुगतान से संबंधित सारे प्रकरण जल्द से जल्द निपटाए जाएंगे। इस अवसर पर संघ अध्यक्षा सरोज सिंह सहित सीएचसी कैसरगंज से संबंधित समस्त आशा बहू और आशा संगिनी उपस्थिति रही।

No comments: