Nov 13, 2025

वंदे मातरम का विरोध करने वाले अध्यापक को किया गया निलंबित

लखनऊ - अलीगढ़ में वंदे मातरम गायन से इनकार करने वाले अध्यापक को निलंबित कर दिया गया है।
पूरा मामला उच्च प्राथमिक विद्यालय शाहपुर कुतुब से जुड़ा है,जहां प्रार्थना सभा के दौरान वंदे मातरम के गायन का विरोध पर सहायक अध्यापक शमसुल हसन को निलंबित कर दिया गया। शिक्षक शमसुल हसन पर स्कूल स्टाफ को धमकाने का आरोप लगा है। आरोपी अध्यापक को उच्च प्राथमिक विद्यालय राजगहिला से  संबद्ध कर दिया गया है।

No comments: