वाहन लूट की घटना का खुलासा -04 अभियुक्त गिरफ्तार, लूटी गई वैगनार कार बरामद
बहराइच,।पुलिस अधीक्षक बहराइच के निर्देशन में अपराध नियंत्रण अभियान के तहत थाना कैसरगंज, स्वॉट और सर्विलांस टीम ने वाहन लूट की घटना का मात्र 48 घंटे में खुलासा करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लूटी गई मारुति वैगनार कार बरामद की है।घटना 30 अक्टूबर की रात की है, जब वादी प्रवेश कुमार की वैगनार कार को कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने लखनऊ अवध बस स्टेशन से बहराइच के लिए बुक कराया और बीच रास्ते कैसरगंज क्षेत्र में चालक को बंधक बनाकर वाहन लूट लिया। इस मामले में थाना कैसरगंज पर मु0अ0सं0 336/2025 धारा 309(6) बीएनएस दर्ज हुआ था।पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर 02 नवम्बर को नटबीर बाबा मंदिर के पास से चारों अभियुक्तों -
1️⃣ रंजीत कुमार उर्फ मंगलेश,2️⃣ रमा रमन,3️⃣ दिलीप कुमार,4️⃣ लवकुश मौर्या(सभी निवासी जनपद श्रावस्ती) को गिरफ्तार किया।बरामदगी में एक लूटी गई वैगनार कार, एक पर्स (जिसमें बैंक कार्ड, डीएल, पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि) व तीन नंबर प्लेट (एक सामान्य, दो कॉमर्शियल) शामिल हैं।पूछताछ में मुख्य अभियुक्त रंजीत उर्फ मंगलेश के विरुद्ध 28 से अधिक आपराधिक मुकदमे विभिन्न जनपदों में पंजीकृत पाए गए। वह वाहन लूट और चोरी की घटनाओं में माहिर अपराधी है, जो ड्राइवर को रास्ते में उतारकर वाहन लेकर फरार हो जाता था और नंबर प्लेट बदलकर गाड़ी बेच देता था।सभी अभियुक्तों को विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय भेजा गया है।पुलिस अधीक्षक बहराइच ने इस उत्कृष्ट कार्य के लिए थाना कैसरगंज, स्वॉट एवं सर्विलांस टीम की सराहना की और टीम को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की।

No comments:
Post a Comment