Nov 3, 2025

फखरपुर पुलिस छह वांछित अपराधियों को किया गिरफ्तार, चोरी की नगदी जेवरात बरामद

फखरपुर पुलिस छह वांछित अपराधियों को किया गिरफ्तार, चोरी की नगदी जेवरात बरामद

बहराइच (फखरपुर):पुलिस अधीक्षक बहराइच के आदेश पर अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान में थाना फखरपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सोमवार को प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मा गौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर छह वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया। टीम ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के जेवरात और 50,000 रुपये नकद बरामद किए हैं।पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए छह अभियुक्तों में चार ने हाल ही में घासीपुर गांव में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, जबकि दो ने चोरी के जेवरात खरीदकर अपराध को बढ़ावा दिया। सभी आरोपियों को विधिक कार्रवाई हेतु न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है।घटना ऐसे हुई थी17 अक्टूबर की रात वादी नितिन गुप्ता उर्फ अंकित गुप्ता पुत्र स्व. सुनील कुमार गुप्ता (निवासी घासीपुर) अपने पुत्र का जन्मदिन मनाने बहराइच गए थे। इसी दौरान आरोपी घर के अंदर घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के गहने एवं 50,000 रुपये नकद लेकर फरार हो गए। घटना के बाद थाना फखरपुर में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू हुई।गिरफ्तार हुए आरोपियों के नाम अभय गुप्ता उर्फ बंटी, घासीपुर शेर बहादुर वर्मा उर्फ प्रधान, औलियापुरवा मूसेपट्टी ,सचिन सैनी, छोटीपुरवा,गोविन्द कुमार शुक्ला, माधौपुर अंशुल सोनी, हरिनगर (लखनऊ)कृष्ण मुरारी सोनी उर्फ गुड्डू सोनी, बालागंज शिव शक्ति नगर (लखनऊ)पुलिस टीम में का. प्रमोद यादव, का. सोनू यादव और का. सुशील कुमार शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि त्वरित व समन्वित कार्रवाई से चोरी की घटना का खुलासा हुआ है, तथा गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू हो गई है।

No comments: