गोण्डा - अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कर्नलगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 435/2025 धारा 80 (2)/85 बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट से सम्बन्धित 02 दहेज हत्याभियुक्तगण 1. विपिन कुमार यादव पुत्र पुत्तन यादव 02. पुत्तन पुत्र रामसमुझ निवासीगण दूदी थाना करनैलगंज जिला गोण्डा को नरायनपुर माझा मोड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
जानिए पूरा मामला
बीते 19.10.2025 को थाना कर्नलगंज पर वादी राजकुमार पुत्र राम विलास निवासी ग्राम पारा थाना जरवल रोड जिला बाराबंकी का लिखित प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ कि उन्होने अपनी पुत्री की शादी करीब 05 वर्ष पूर्व विपिन पुत्र पुत्तन निवासी दूदी थाना करनैलगंज जिला गोण्डा के साथ की थी । शादी के कुछ दिन बाद ही उसके पति विपिन व अन्य ससुरालीजन द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। वादी का आरोप है कि 5.10.25 को रात करीब 9.00 बजे ससुरालीजनों ने उनकी पुत्री का गला घोटकर हत्या कर दी है । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कर्नलगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । आज दिनांक 04.11.2025 को उ0नि0 मृत्युन्जय सिंह मय टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दहेज हत्याभियुक्तगण - 1. विपिन कुमार यादव पुत्र पुत्तन यादव 02. पुत्तन पुत्र रामसमुझ निवासीगण दूदी थाना करनैलगंज जिला गोण्डा को नरायनपुर माझा मोड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कर्नलगंज पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
01. विपिन कुमार यादव पुत्र पुत्तन यादव
02. पुत्तन पुत्र रामसमुझ निवासीगण दूदी थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0- 435/2025 धारा 80 (2)/85 बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।
गिरफ्तार कर्ता टीम
01. उ0नि0 मृत्युन्जय सिंह मय टीम
02. का0 धनन्जय सिंह
03. का0 अंगद कुमार
No comments:
Post a Comment