Nov 4, 2025

बार- बार पाकिस्तान की यात्रा पर मौलाना पर कसा गया शिंकजा

संतकबीरनगर - मौलाना शमशुल पर एटीएस का बड़ा एक्शन सामने आया है, जहां मौलाना के मदरसों की मान्यता रद्द कर दी गई है। इतना ही नहीं बल्कि एनजीओ रजा फाउंडेशन का रजिस्ट्रेशन रद्द कर मामले की जांच तेज कर दी गई है।है। आरोप है कि मौलाना शमशुल बार - बार पाकिस्तान जा रहा था और संदिग्धों के संपर्क में था । इतना नहीं बल्कि विदेशी फंडिंग मामले में भी गड़बड़ी मिलने पर उस शिंकजा कसा गया।

No comments: