प्रयागराज - एसपी फर्रुखाबाद को हाईकोर्ट ने अदालत में बैठा दिया, वकील की रिहाई तक आरती सिंह को न्यायालय में बैठना पड़ा। एसपी पर याची को धमकाने, तथा वकील की गिरफ्तारी कराने का आरोप है , हाईकोर्ट ने एसपी को हिरासत में लेने का तक आदेश दे दिया।
मामले में पैरवी करते हुए महाधिवक्ता ने मोहलत मांगी ऐसी स्थिति में हिरासत में नहीं ली गईं। बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर करने पर धमकी देने पर कोर्ट नाराज हो गई, कोर्ट ने माना कि एसपी की कार्यप्रणाली से न्यायिक प्रक्रिया प्रभावित हुई।
आज पुलिस अधीक्षक आरती सिंह पुलिस टीम के साथ कोर्ट में मौजूद रहेंगी । आज जस्टिस जे.जे. मनीर, व जस्टिस संजीव कुमार की कोर्ट में प्रीति सिंह की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई होगी।
No comments:
Post a Comment