Oct 28, 2025

गोवंशों की तस्करी करने वाले ईनामिया वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार


 गोण्डा - अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु०अ०स०- 77/2025 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधि० व 11 पशुक्रूरता अधि० से सम्बन्धित ईनामिया अभियुक्त सिराज अहमद पुत्र इखलाख अहमद नि0 ग्राम धुसुरा मदारपुर थाना दुधारा जनपद सन्तकबीर नगर को गोण्डा ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार कर लिया गया । बीते  16/17.04.2025 की रात में थाना धानेपुर के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह मय फोर्स शांति व्यवस्था हेतु रात्रि गश्त व क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे, बाबागंज-इटियाथोक मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक जिसमें गोवंश लदे हुए थे का पीछा किया गया जिसमें मुठभेड़ के दौरान आरोपी अभियुक्त मो० शमशेर पुत्र मो0 इदिस नि0 ग्राम धुसरा थाना दुधारा जनपद संत कबीर नगर  के पैर में गोली लगने से घायल हो गया था, जिसे पुलिस हिरासत में इलाज के पश्चात गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था  । घटना के संबंध में बरामदगी के आधार पर थाना धानेपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । विवेचना के दौरान मुकदमे के संबंध में अब तक कुल 09 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। लेकिन अभियुक्त सिराज अहमद गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था, जिसके पश्चात पुलिस अधीक्षक  विनीत जायसवाल द्वारा सिराज अहमद पुत्र इखलाख अहमद नि0 ग्राम धुसुरा मदारपुर थाना दुधारा जनपद सन्तकबीर नगर पर रु0 25,000/- का पुरस्कार घोषित किया था । आज दिनांक 28.10.25 को इटियाथोक थानाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राय मय हमराह द्वारा सूचना के आधार पर आरोपी अभियुक्त सिराज अहमद पुत्र इखलाख अहमद को गोण्डा ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गई।

No comments: